Know more About me

My photo
Shamli , Uttar Pradesh, India
विकास कश्यप उदपुर

Thursday, March 19, 2020

विकास कश्यप उदपुर




दोस्तों,
कोरोना वायरस को लेकर सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह अगर बीमारी काबू में नहीं आती है तो इसके बेहद तेजी से बढ़ने की आशंका है। खासतौर पर इटली, स्पेन और फ्रांस के ट्रेंड ये बताते हैं।
ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। सरकार जो कर रही है। उसे करने दें। लेकिन, खुद भी अपना और अपने परिवार का खयाल रखें। जरूरत न हो तो घर में ही रहें। जरूरी सावधानी बरतें। नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से बीस सेकेंड तक हाथ धोते रहें। हैंड सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे को छूने से बचें।
सर्दी-जुकान से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बात करें। खुद को अपने घर में ही कोरेंटाइन कर लें। किताबें पढ़ें। बच्चों के साथ समय बिताएं। अच्छी फिल्में देखें। फुरसत नहीं होने के चलते जिस काम को कई सालों से नहीं कर पाए, घर पर किया जाने वाला वो काम करें।
याद रखें कि अगले सात दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। सवाल यह नहीं है कि बीमारी से कितने लोग मरते हैं या कितने लोगों को इलाज की जरूरत पड़ती है। यह बीमारी इतनी तेजी से फैलती है कि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा जाती हैं।
सभी लोग खासतौर पर अपने माता-पिता और घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें। उन पर यह खतरा हमसे ज़्यादा है।

2 comments: